द ब्लाट न्यूज़ जन सेवा केंद्र के संचालक पर जानलेवा हमले व लूट का खुलासा, तीन हमलावर गिरफ्तार, लूटे गए लैपटॉप फिंगर मशीन व आइरिस स्कैन बरामद किये गए।
थाना इनायतनगर क्षेत्र में हुआ था जन सेवा केंद्र संचालक पर हमला व लूट, इनायतनगर पुलिस ने मामले का किया खुलासा। थाना इनायतनगर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं तीनों हमलावर।