मनाली: नए साल के जश्न के लिए मनाली पैक, एक लाख पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

द ब्लाट न्यूज़ वर्ष 2023 के स्वागत के लिए पर्यटन नगरी मनाली तैयार है। इन दिनों मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 31 दिसंबर को यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ेंगे।

 

 

क्रिसमस मनाने के लिए मनाली में लगभग 60 हजार पर्यटक पहुंचे थे। अब नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लगभग एक लाख पर्यटकों के मनाली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। पर्यटन विकास निगम सहित कई होटल पैक चल रहे हैं।  जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह तक होटलों की अच्छी बुकिंग चल रही है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बने होम स्टे को भी पर्यटक तवज्जो दे रहे हैं। जनवरी में भी अच्छा विंटर सीजन चलने की उम्मीद जताई जा रही है। मनाली पहुंचा हर सैलानी अटल टनल रोहतांग का दीदार करना चाहता है। टनल को पार कर लाहौल घाटी पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रही है। क्रिसमस पर 19 हजार से अधिक वाहन अटल टनल के आरपार हुए।

24 दिसंबर को भी करीब दस हजार वाहन टनल से गुजरे। आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। होटल कारोबारियों की मानें तो लगभग दो जनवरी तक मनाली पैक है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम और कई बड़े निजी होटल पैक चल रहे हैं। बिना बुकिंग के मनाली पहुंच रहे पर्यटक ग्रामीण क्षेत्रों में बने गेस्ट हाउस और होम स्टे का रुख कर रहे हैं।  होटलियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में यहां पर्यटक पहुंचेंगे। होटल एपल कंट्री के महाप्रबंधक अश्वनी शर्मा, बड़ागढ़ रिजॉर्ट के संचालक नकुल खुल्लर का कहना है कि सीजन जोरों है। जनवरी के प्रथम सप्ताह तक होटल पैक है। इसके बाद हालांकि बुकिंग कम है, लेकिन जनवरी में ही अच्छा सीजन चलने की उम्मीद है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के उप महाप्रबंधक बीएस औक्टा का कहना है कि निगम के सभी होटल पैक चल रहे हैं।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …