व्हाट्सएप ने अपनी इच्छा से प्राइवेसी पॉलिसी पर लगाई रोक: दिल्ली हाईकोर्ट

नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा है कि कंपनी ने अपनी इच्छा से प्राइवेसी पॉलिसी पर रोक लगाई है. व्हाट्सएप ने ये भी कहा कि कंपनी तब तक ग्राहकों को नई प्राइवेसी पॉलिसी चुनने के लिए मजबूर नहीं करेगी जब तक कि डेटा प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं हो जाता. प्राइवेसी पॉलिसी नहीं मानने वाले ग्राहकों पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा.

दिल्ली हाईकोर्ट में व्हाट्सएप और उसकी पेरेंट कंपनी फेसबुक की एक याचिका पर सुनवाई चल रही थी, जिसमें नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ CCI की जांच में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया था. दरअसल, 23 जून को दिल्ली हाईकोर्ट ने व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी की जांच के सिलसिले में फेसबुक और मैसेजिंग ऐप से कुछ सूचना मांगने वाले सीसीआई के नोटिस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

Check Also

“लखनऊ कमिश्नरेट में पाँच सालों में 4173 दोपहिया और 203 चारपहिया वाहन चोरी: आरटीआई से हुआ खुलासा ।

लखनऊ। राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, लखनऊ से जारी एक महत्वपूर्ण आदेश में अपराध संबंधी आंकड़ों …