उत्तरकाशी में सड़क के लिए धारा गांव के लोगों का प्रदर्शन

द ब्लाट न्यूज़ स्वीकृति के 16 वर्ष बाद भी मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विकासखंड मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार के धारा गांव के लिए वर्ष 2006 में जखोल से धारा तक डेढ़ किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति राज्य सेक्टर से हुई थी लेकिन स्वीकृति के 16 वर्ष बाद भी अभी तक इस डेढ़ किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। मंगलवार को गांव की महिलाओं ने बैठक कर शीघ्र मोटर मार्ग निर्माण नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में ग्राम प्रधान जयवीरी देवी ने कहा कि लोनिवि की लापरवाही के कारण सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है। सड़क का 120 मीटर भाग गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र में है लेकिन लोनिवि की ओर से अभी तक भूमि हस्तांतरण संबंधित पत्रावली तैयार नहीं की गई है जिससे मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए कुछ भाग गोविंद वन्य जीव विहार का आ रहा है। गोविंद वन्य जीव विहार, लोनिवि व राजस्व विभाग के संयुक्त निरीक्षण के बाद मोटर मार्ग निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

सड़क निर्माण में कुछ हिस्सा गोविंद वन्य जीव विहार का भी है। संयुक्त निरीक्षण के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …