खाली कराई छह करोड़ की जमीन, लिया अपना कब्जा

Author : S. S. Tiwari 

कानपुर। केडीए की पांच वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके बेचने का मामला सामने आया है इसकी जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण को होने पर केडीए के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर कब्जेदारों से छह करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई। इस दौरान लोगों ने विरोध किया और जमीन के दस्तावेज भी दिखाएं। लेकिन अफसरों ने साफ कहा कि यह जमीन कानपुर विकास प्राधिकरण की है।

 

 

सोमवार को केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के आदेश पर तहसीलदार अर्चना अग्निहोत्री की अगुवाई में टीम ग्राम मोहिसीनपुर उर्फ मसवानपुर पहुंची। यहां पर केडीए की आराजी संख्या 582 पार्ट 583 पार्ट 579 पर माफिया द्वारा कब्जा करके बाउंड्री वॉल, मकान में प्लाटिंग की जा रही थी। केडीए के दस्ते को देखकर कब्जेदारों ने विरोध शुरू कर दिया। दस्ते के साथ मौजूद फोर्स ने विरोध करने वालों को खदेड़ दिया। विरोध करने वालों ने कहा है कि उन्होंने जमीन खरीदी है और उनके पास जमीन के दस्तावेज भी है दस्तावेज दिखाते हुए उन्होंने प्रदर्शन भी किया।

वही केडीए अफसरों का कहना है कि यह जमीन कानपुर विकास प्राधिकरण की है,उन्होंने जमीन खाली कराकर अपना कब्जा ले लिया है।

Check Also

मीरजापुर से महाकुंभ के लिए 37 बसें, 300 अतिरिक्त बसों का आवागमन

मीरजापुर । प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मीरजापुर डिपो की …