द ब्लाट न्यूज़ राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश के बाद सोहना में दमदमा झील के संरक्षित क्षेत्र में फार्म हाउस पर की गई सीलिंग की कार्रवाई के बाद अधिकारी मौन हो गए हैं। उपरोक्त फार्म हाउस अमरीक सिंह नामक एक पंजाबी गायक का बताया जाता है। यह भी चर्चा है कि अमरीक सिंह पंजाबी दलेर मेहंदी के भाई हैं, जोकि मीका के नाम से प्रसिद्ध हैं।
अरावली क्षेत्र में दमदमा झील का भी क्षेत्र संरक्षित है। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण अवैध है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने यहां अवैध रूप से फार्म हाउस बना रखे हैं। इन्हीं फार्म हाउस में से तीन फार्म हाउस का मामला एनजीटी में विचाराधीन था। एनजीटी में सोन्या घोष बनाम हरियाणा सरकार का मामला विचाराधीन था। अब एनजीटी ने सरकार के पक्ष में आदेश दिया। एनजीटी के आदेश के बाद बीते मंगलवार को डीटीपी प्रवर्तन अमित मधोलिया की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। इस दौरान वहां दो फार्म हाउस सील किए गए थे। सीलिंग की इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी प्रवर्तन के अलावा एटीपी सुमित मलिक, दिनेश सिंह, रोहन, शुभम आदि स्टाफ मौजूद रहा था।
अधिकारियों ने सीलिंग की कार्रवाई तो कर दी, लेकिन इस बारे में यह बताने से कतरा रहे है कि आखिर सील किए गए फार्म हाउस के मालिक कौन हैं। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है। सोहना प्रशासन ने स्वीकार किया है कि उपरोक्त सील किया गया एक फार्म हाउस दलेर मेहंदी परिवार से ताल्लुक रखता है, लेकिन अधिकारिक रूप से वह भी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे।
गुरुग्राम के जिला नगर एवं ग्राम आयोजना अधिकारी अमित मधोलिया ने बताया कि हमने रोजका गुजर गांव में दमदमा झील पर एक द्वीप पर स्थित 3 अनधिकृत फार्महाउस को सील कर दिया है। ये 3 संपत्तियां कृषि भूमि पर बनी हैं।