Author : S.S.Tiwari
कानपुर। गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे थाना शिवराजपुर स्थित बैरी क्रॉसिंग के पास एसआर मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल अरवल की वैन टूर से बच्चों को लेकर वापस आ रही थी। इसी दौरान अचानक गाड़ी में आग लग गई, लेकिन इसकी जानकारी वैन के ड्राइवर को नहीं थी और वह गाड़ी को अपनी गति से लिए जा रहा था।
इस बीच वैन के पीछे की तरफ से आ रहे उपनिरीक्षक ओमप्रकाश और उपनिरीक्षक अजीत यादव की नजर वैन में लगी आग पर पड़ी। दोनों ने ओवरटेक कर वैन को रुकवा कर बच्चों को सकुशल बाहर निकाला। स्कूली वैन में बच्चों के साथ एक टीचर मृदुला भी मौजूद थीं। डीसीपी पश्चिम ने दोनों उपनिरीक्षक को 15-15 हजार इनाम के रूप में देने की घोषणा की। इसके साथ ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदण्ड सराहनीय कार्य करने वाले इन दोनों उप निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।