संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पैर मे लगी गोली, हालत गंभीर

जौनपुर । शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार देर रात को नगर के आजमगढ़ मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पैर मे गोली लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

नगर के श्रीरामपुर रोड निवासी किशन की बारात आजमगढ़ मार्ग स्थित रक्षा गार्डन में जा रही थी। बारात जैसे ही आजमगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची उसी दौरान बारात में देखने आ रहे अख्खनसराय गांव निवासी राम आवध (40)पुत्र राम करन को आजमगढ़ मार्ग स्थित पेट्रोल पंप समीप गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं भागते समय जेसीज चौक पर डायल 112 पुलिस द्वारा बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए बदमाश भागने में फरार हो गए। पुलिस एक असलहा मौके से बरामद कर लिया।

इस संबंध में शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान नें बताया कि राम अवध नामक एक युवक को चोट लगने की सूचना प्राप्त हुई उसे अस्पताल लाया गया है। संभवतः यह गन शॉट हो सकता है बेहतर उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया है जहां एक्सरे के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि गन शॉट है या पटाखे से जला है तहरीर मिलने के बाद अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा बदमाशों से मारपीट और अश्लहा बरामदगी के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।

Check Also

सारनाथ में भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष के दर्शन के लिए उमड़ रहे बौद्ध श्रद्धालु

वाराणसी । भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली ऐतिहासिक सारनाथ में लगातार दूसरे दिन गुरूवार को …