Author: Rishabh Tiwari
कानपुर। कई बीमारियों ने शहरवासियों को घेर रखा है। यहीं, नहीं, दूसरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा करने का दायित्व रखने वाला जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर भी इससे अछूता नहीं है। पूर्व में वहां के जूनियर रेजिडेंस कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके हैं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में फैली गंदगी पर अब शासन ने भी चिंता जताई है। वहां फैली गंदगी और बीमारी पर प्राचार्य को दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी है।
मेडिकल कॉलेज परिसर में गंदगी का अंबार है। वहां जगह-जगह कूड़े के ढेर और उन पर मंडराते मच्छर देखे जा सकते हैं। साथ ही दिनभर सुअर भी घूमा करते हैं। इन सबसे फैलने वाली बीमारियों के मद्देनजर विशेष सचिव शिक्षा दुर्गा शक्ति नागपाल ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजय कला को दोषी माना है। विशेष सचिव की टीम ने मेडिकल कॉलेज परिसर और हॉस्टलों में फैली गंदगी को लेकर पत्र जारी कर कारण बताओ नोटिस का एक हफ्ते में स्पष्टीकरण मांगा है।