क्या होगा अगर भारत-इंग्लैंड मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया…

द ब्लाट न्यूज़ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-4 यानी सेमीफाइनल में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड व न्यूजीलैंड ने जगह बना ली है। अब पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को खेला जाएगा जबकि भारत का सामना 10 नंवबर को एडिलेड में इंग्लैंड के साथ होगा। इन मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी जो 13 नवंबर को खेला जाएगा।

 

इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है और बारिश होने की स्थिति में तय दिन को खेल नहीं हो पाया तो उसे रिजर्व डे में खेला जाएगा। वहीं अगर खेल में बारिश हो गई और कुछ ओवर्स के खेल हो चुके हैं, लेकिन उस दिन मैच पूरा नहीं किया जा सका तो रिजर्व डे में उसके बाद का खेल होगा। इस बार सेमीफाइनल और फाइनल में मैच में डकवर्थ-लुईस नियम का इस्तेमाल तभी किया जाएगा जब दोनों टीमों ने कम से कम 10-10 ओवर खेले हों जबकि पहले ऐसा 5-5 ओवर के खेल के बाद किया जाता था। यही नहीं अगर ऐसा होता है कि बारिश की वजह से तय दिन और रिजर्व डे दोनों दिन खेल नहीं हो पाता है तो उस स्थिति में अपने ग्रुप में टाप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने T20I के 20वें ओवर में 400 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं इतने रन, सिर्फ एक बार हुए हैं

क्या होगा अगर भारत-इंग्लैंड मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया

भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से मैच खेला जाएगा। अगर दोनों देशों के बीच ये मैच बारिश की वजह से तय दिन और रिजर्व डे को भी नहीं खेला जाता है तो उस स्थिति में भारत को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और वो फाइनल में पहुंच जाएगा। भारतीय टीम सुपर 12 मुकाबलों में कुल 8 अंक के साथ ग्रुप 2 में टाप पर थी तो वहीं इंग्लैंड की टीम 7 अंक के साथ ग्रुप 1 में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है तो आइसीसी के नियम के मुताबिक भारत को अपने ग्रुप में टाप पर होने की वजह से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …