दीपावली से पहले शहर में सुरक्षा के इंतजाम सख्त, अधिकारियो ने दिए निर्देश

Author: S.S.Tiwari 

कानपुर। उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस कमिश्नरेट दीपावली के त्योहार से पहले शहर में सुरक्षा के इंतजाम सख्त कर दिए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में वहां की संवेदनशीलता को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों को भी लगाया गया है। पुलिस से उलझे उनके अधिकारियो के सख्त आदेश है। वहीं कंट्रोल रूम को लगातार सक्रिय रहने को कहा गया है।



त्योहारो के चलते पुलिस ने सुरक्षा का चार स्तरीय घेरा तैयार किया है। जिसमे संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि कमिश्नरेट स्तर, जोन स्तर, सर्किल स्तर और थाना स्तर पर सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। हर स्तर की टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने को कहा गया है।कमिश्नरेट में भीड़भाड़ वाले तीन दर्जन स्थानों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैनात की गई है। पूरे त्योहार के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम लगातार सक्रिय रहेगा। इसीलिए कंट्रोल रूम में 25 पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई है। पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हर सूचना पर पांच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है।

शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने के लिए पुलिस अफसरों ने भीड़भाड़ वाले बाजारों, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर पीएसी के साथ अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं। इन सुरक्षा बलों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने को कहा गया है। रविवार को भी होटल, धर्मशाला और लाज आदि में रुकने वालों की पूरी जानकारी जुटाई गई। प्रमुख और भीड़भाड़ वाले बाजार, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में खुफिया की टीम भी लगातार सक्रिय रहीं। एक टीम को इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखने के लिए लगाया गया है।

Check Also

मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना, अपर जनपद न्यायधीश, पुलिस अधीक्षक जनपद,सचिव मंडी समिति ने सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ड्यूल मोड एथेनाल प्लांट का किया शिलान्यास और पूर्व में निर्मित प्लांट का किया उद्घाटन।

  सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल …