c खस्ता हुई सबकी हालत, 12 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई
Ponniyin Selvan 1 box office day 12 ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर पोन्नियिन सेल्वन 1 एक के बाद एक नया रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म की कमाई के आगे बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में घुटने टेक दिए है। महज 12 दिनों में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है।

 

द ब्लाट न्यूज़ । Ponniyin Selvan 1 Box Office Day 12 Collection: मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ ने बुलेट ट्रेन की तरह बॉक्स ऑफिस पर स्पीड पकड़ रखी है। यह फिल्म एक के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम कर रखी है। खास बात ये है कि ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम की पीएस-1 को इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। सिंगापुर से लेकर जर्मनी और यूएस तक हर जगह चोल साम्राज्य पर बनी इस ऐतिहासिक फिल्म को ऑडियंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लायका प्रोडक्शन के ट्वीट के अनुसार ये फिल्म तमिल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और वर्ल्डवाइड भी जल्द ही मणि रत्नम की फिल्म अपना बजट रिकवर कर लेगी।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 ने 12 दिन में कमाए इतने करोड़

मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ वर्ल्डवाइड तो अच्छा बिजनेस कर ही रही है, लेकिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। पीएस-1 जहां दुनियाभर में लगभग इस फिल्म ने अब तक 408.4 करोड़ की कमाई की, तो वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 ने 224. 59 करोड़ का लगभग बिजनेस किया, जहां हिंदी भाषा में रिलीज पीएस1 का टोटल 19 करोड़ का कलेक्शन हुआ, तो वहीं तमिल में फिल्म ने लगभग 184.3 करोड़ की कमाई की। मलयालम में इस फिल्म ने 6.64 करोड़ और तेलुगू में फिल्म ने लगभग 14.55 करोड़ के आसपास की कमाई की।

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …