पिछले हफ्ते कौन से रियलिटी शो या सीरियल को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद

द ब्लाट न्यूज़ इस साल के 39वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है। पिछले हफ्ते कौन से रियलिटी शो या सीरियल को दर्शकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया, इसका खुलासा हो गया है। टीआरपी में कौन सा सीरियल इस वक्त टॉप पर है और किसे टॉप पांच से बाहर निकाल दिया गया है इसका पता भी चल गया है। हर बार पहले नंबर पर आने वाला स्टार प्लस का फेमस डेली सोप ‘अनुपमा’ इस हफ्ते भी अपनी पोजीशन पर कायम है। लेकिन इस बार टीआरपी लिस्ट में फेरबदल देखने को मिली है। इस हफ्ते एक बड़ा शो टीआरपी की रेस से बाहर हो गया है, जिसकी जगह एक रियलिटी शो ने ली है। तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते किन सितारों के टीवी शोज को मिली टीआरपी टॉप-5 लिस्ट में जगह?

 

हर बार की तरह इस बार फिर ‘अनुपमा’ पहले स्थान पर अपना दबदबा बनाए हुए है। इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे हुए हैं। रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर ‘अनुपमा’ में इन दिनों किंजल और तोषू में छिड़ी जंग अनुपमा की जिंदगी में तूफान ला रही है। तोषू-अनुपमा के बीच होता टकराव सीरियल की कहानी को काफी दिलचस्प बना रहा है, जो फैंस को बांधे हुए है। लेकिन इसकी व्यूअरशिप में कमी देखने को मिली है। इस बार ‘अनुपमा’ को 2.8 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …