नई दिल्लीः दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक्स यूनियन मिनिस्टर पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी मंगलम की देर रात बदमाशों ने घर मे घुसकर हत्या कर दी. इस वारदात का तब पता चला जब घर की नौकरानी ने रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस वारदात को घर के धोभी राजू ने लूट के मकसद से अपने 2 साथियो के साथ अंजाम दिया है.
तकिये से दम घोटकर की हत्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रात करीब 9 बजे धोभी राजू घर मे घुसा और घर की नौकरानी को खींच कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच घर मे 2 और लोग दाखिल हो गए. जिसके बाद इन्होंने किट्टी मंगलम की तकिए से दम घोंटकर हत्या कर दी. नौकरानी ने बाद में होश आने पर रात करीब 11 बजे पुलिस को इस बात की जानकारी दी.
लूट के मकसद से की हत्या
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक किट्टी मंगलम का एक बेटा बंगलौर में रहता है. वे यहां अकेले रहती थी. और घर मे नौकर काम करते थे. पुलिस ने देर रात ही धोभी राजू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके दोनो साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी तक लूट के मकसद से ये हत्या की गई है.
The Blat Hindi News & Information Website