द ब्लाट न्यूज़ उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में शुक्रवार रात रोडरेज के दौरान ऑटो सवार तीन युवकों ने बाइक सवार एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। ओवरटेक के दौरान युवक की बाइक आरोपियों के ऑटो में छू गई थी। घायल 30 वर्षीय अब्दुल रहीस को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित अब्दुल रहीस परिवार के साथ गाजियाबाद के लोनी में रहते हैं। वह अपने भाई शफीक के साथ चांदनी चौक में शटर मरम्मत का काम करते हैं। अब्दुल के अनुसार, शुक्रवार रात वह अपने भाई शफीक के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह खजूरी खास इलाके में सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे तो ओवरटेक के दौरान उनकी बाइक एक ऑटो में छू गई। इसको लेकर उनके बीच कहासुनी होने लगी। इतने में ऑटो में सवार तीन युवक नीचे उतरे और पिटाई करनी शुरू कर दी। वारदात के बाद आरोपी ऑटो में बैठकर भाग गए।