द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को द्वारका सेक्टर-2 स्थित गवर्मेंट को-एड सीनियर सेकंड्री स्कूल का दौरा किया।
उन्होंने प्रार्थना सभा में शामिल होकर छात्रों के साथ चर्चा की। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूलों में आए बदलाव के चलते उनके अध्ययन में किसी तरह का सुधार एवं परिवर्तन आया है। इस पर बच्चों ने कहा कि अब अच्छी बिल्डिंग, लैब और लाइब्रेरी की शानदार व्यवस्था की बीच पाठ्यक्रमों में आए परिवर्तन के चलते स्कूलों से लगाव हो गया है जबकि इससे पूर्व में ऐसा नहीं होता था। सिसोदिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली के हर बच्चे को विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ फ्री में विश्वस्तरीय शिक्षा देना है। हम इसी सपने को पूरा करने का काम कर रहे है। क्योंकि यदि भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाना है तो इसके लिए देश के प्रत्येक बच्चे को मुफ्त शिक्षा देने की व्यवस्था करनी ही पड़ेगी। देशभर में कहीं जाता हूं तो 99.99 फीसदी बच्चों का एक ही सपना होता है कि पढ़-लिख कर अच्छी नौकरी मिल जाए लेकिन हम जबतक इस सपने को नौकरी पाने वाले की जगह नौकरी देने वाले के रूप में नहीं बदलेंगे तब तक हम यह नहीं बोल पाएंगे कि भारत एक विकसित देश है। हमें इस सोच को बदलना होगा और बच्चों के अंदर यह सोच विकसित करनी होगी।