दो अक्टूबर के लिए शहीद पार्क हो रहा तैयार

 

द ब्लाट न्यूज़ मधुबन बापूधाम योजना स्थित शहीद स्मारक पार्क को दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के लिए तैयार कराया जा रहा है। जीडीए के उद्यान अनुभाग ने शुक्रवार को पार्क में साफ सपाई से लेकर पेड़ पौधों की छटनी कराई। साथ ही मालियों ने घास की कटिंग की। ताकि दो अक्टूबर कोई भी संगठन यहां कार्यक्रम आयोजित कर सके।

 

 

जीडीए ने मधुबन बापूधाम में वर्ष 1857 स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में शहीद स्मारक पार्क का निर्माण किया। यह शहीद स्मारक पार्क 7,290 वर्ग मीटर जमीन पर बना है। यहां भारत-पार्क के 1965, 1971 और 1962 भारत-चीन युद्ध में जनपद के बहादुर वीर शहीदों के नाम शिलापट पर अंतिक भी है। इस पार्क को 15 अगस्त, 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयार किया जाता है। जीडीए का उद्यान अनुभाग इस पार्क को गांधी जयंती के लिए भी तैयार कर रहा है। उद्यान अनुभाग ने शुक्रवार को पार्क में घास की कटिंग कराई। साथ ही पेड़ पौधों की भी छटनी कराई। यहां लगे शिला पट की भी साफ सफाई कराई है। शहीद स्मारक पार्क तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग को भी साफ कराया है। ताकि कोई भी संगठन यहां दो अक्टूबर को आसानी से कार्यक्रम आयोजित कर सके।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …