द ब्लाट न्यूज़ वैशाली सेक्टर-एक स्थित क्लॉउड-9 सोसाइटी में रखरखाव का काम देख रही निजी कंपनी ने एक अक्तूबर से रखरखाव का काम बंद करने को नोटिस दिया है।
रखरखाव का काम नहीं होने से सोइसाइटी में रह रहे करीब साढ़े तीन हजार लोगों को परेशानी होगी। जिसे लेकर सोसाइटी में एओए पदाधिकारियों ने बैठक की।
सोसाइटी के एओए उपाध्यक्ष नरेंद्र बहुगुणा ने बताया कि 21 सितंबर को रखरखाव का काम देख रही परिमल सर्विसेज ने ई-मेल के माध्यम से नोटिस भेजकर एक अक्टूबर से सोसाइटी में काम बंद करने को कहा हैं। इस पर एओए और निवासियों ने बैठक की। 24 सितंबर को एओए की तरफ से परिमल सर्विसेज को पत्र लिखकर कहा कि हैंडओवर के लिए कम से कम एक माह का समय दें। साथ ही फ्लैट खरीदने के दौरान लोगों से जमा कराया गया इंट्रेस्ट फ्री मेंटिनेंस सिक्योरिटी का पैसा वापस देने की मांग की गई है। यदि एक अक्टूबर से रखरखाव का काम नहीं होता है तो सोसाइटी में सुरक्षा, बिजली, सफाई, लिफ्ट आदि की समस्या हो जाएगी। इससे लोगों को परेशान होना पड़ा, जबकि सोसाइटी में रहने वाले लोग नियमित रखरखाव शुल्क जमा कर रहे हैं फिर भी गंदे पेयजल, बिजली कटौती, लिफ्ट आदी की समस्या है। कंपनी के संचालक सुशील जैन का कहना है कि एओए की पत्र पर विचार किया जा रहा है।