द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के राहतगढ़ में हुयी बस दुर्घटना में एक बच्चे के असमय निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि सागर जिले के राहतगढ़ में बच्चों की स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक बच्चे के निधन की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे। घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है। शोकाकुल परिजनों के प्रति उनकी गहरी संवेदनाएं हैं।