पाकिस्तानी जैश आतंकी अबू-हुरैरा कुलगाम मुठभेड़ में ढेर : एडीजीपी कश्मीर

द ब्लाट न्यूज़ । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में सोमवार देर रात जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकी अबू-हुरैरा को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। यह जानकारी एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी।

 

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी है कि मारे गए आतंकी की पहचान अबू हुरैरा के रूप में हुई है, जो एक पाकिस्तानी आतंकी है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है। आतंकी के शव के साथ राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

 

बता दें कि सोमवार देर शाम कुलगाम जिले के बटपोरा इलाके में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में दो नागरिक और सेना का जवान घायल हो गया था। सभी घायलों को पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में जैश का पाकिस्तानी आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है।

 

 

 

 

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …