द ब्लाट न्यूज़ । शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट रेल खंड पर दुबराजपुर के समीप रेल पटरी पर करीब 30 वर्षीय युवक का शव मंगलवार को बरामद किया गया है।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने अगल-बगल के ग्रामीणों को बुलाकर मृत युवक की पहचान करने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने उसे जानने से इनकार किया। फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर दुर्घटना।