द ब्लाट न्यूज़ । हाल ही में नेहा कक्कड़ ने हाल में अपना गाना ओ सजना रिलीज किया है। ये गाना सिंगर फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई‘ का रिक्रिएटेड वर्जन है। नेहा कक्कड़ के ओ सजना गाने की रिलीज के बाद से ही वह ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गईं। वहीं फाल्गुनी पाठक ने भी उनसे नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद नेहा ने भी सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर सबकी बोलती बंद कर दी थी। व
हीं नेहा और फाल्गुनी पाठक के बीच चल रहे इस विवाद में अब जानी-मानी सिंगर सोना मोहपात्रा का भी रिएक्शन सामने आया है। सोना मोहपात्रा ने ट्वीट कर लिखा-‘मुझे लगता है कि म्यूजिक लेबल और बॉलीवुड फिल्म निर्माता शॉर्ट-कट के जरिए क्रिएटिव कम्युनिटी और क्रिएटर्स को मार रहे हैं; फाल्गुनी पाठक के हिट गाने के रीमिक्स पर आ रही सार्वजनिक प्रतिक्रियाओं पर रीमिक्स वर्ल्ड को ध्यान देना चाहिए। साथ ही, प्रिय इंडिया, ऐसे रीमिक्स के खिलाफ हर बार ऐसे ही खड़े होइएगा।‘
इतना ही नहीं सोना मोहपात्रा ने अपने अगले ट्वीट में आगामी फिल्म थैंक गॉड से मनिके रीमेक गाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर सोना महापात्रा का यह ट्वीट वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।