द ब्लाट न्यूज़ । भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव फिल्म ‘संघर्ष 2’ में एक्शन अवतार में नजर आयेंगे।
फिल्म ‘संघर्ष 2’ में खेसारी लाल यादव की मुख्य भूमिका है। खेसारीलाल यादव ने इस फिल्म में अपने किरदार की एक तस्वीर शेयर की, है। इस फोटो में खेसारीलाल एम जी ब्राउनी गन लेकर नजर आयें हैं, और इसमें उनका स्वैग किसी हॉलीवुड कलाकारों से कम नहीं है।
संघर्ष 2 के निर्माता रतनाकर कुमार एवं निर्देशक पराग पाटिल हैं। इस फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग गोरखपुर में चल रही है। इस फिल्म में निर्माता – निर्देशक कई प्रयोग भी करते नजर आ रहे हैं, जिसमें खेसारीलाल यादव का लुक भी एक है। उनके इस लुक को सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
खेसारीलाल यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘एक बार फिर संघर्ष की कहानी सुनाने आ रहे हैं। एक नए अंदाज में।‘
गौरतलब है कि संघर्ष 2 के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, लेखक वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, प्रस्तुतकर्ता जितेंद्र गुलाटी,वर्ल्डवाइड चैनल, सिनेमाटोग्राफी आर आर प्रिंस है।