पुणे में आप कार्यकर्ताओं ने सीतारमण के काफिले को काले झंडे दिखाए

 

 

द ब्लाट न्यूज़ आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने महंगाई और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संबंधी मुद्दों के विरोध में प्रदर्शन करते हुए बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काफिले को काले झंडे दिखाए।

 

 

पुलिस ने बताया कि वारजे इलाके में प्रदर्शन के दौरान आप के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा देश के 144 लोकसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूती देने के इरादे से चलाए जा रहे ‘प्रवास’ अभियान के तहत सीतारमण ने बृहस्पतिवार से बारामती लोकसभा क्षेत्र का तीन दिवसीय दौरा शुरू किया।

 

आप के पुणे नगर प्रवक्ता मुकुंद किरदात ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीतारमण के काफिले को रोकने का प्रयास किया और महंगाई एवं जीएसटी के मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए।

 

 

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …