मोदी की कड़ी सुरक्षा में पांच ड्रोन सहित 1800 पुलिस जवान संभालेंगे मोर्चा

 

 

द ब्लाट न्यूज़ हिमाचल प्रदेश के मंडी में 24 सितंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर पुलिस ने 1800 जवानों की तैनाती की जाएगी। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने आज यहां बताया कि मोदी की रैली के दौरान पुलिस के 1600 और 200 के करीब होमगार्ड जवान सुरक्षा और ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा पड्डल मैदान को 13 सेक्टरों में जबकि पूरे शहर को ट्रैफिक के लिहाज से चार सेक्टरों में बांटा गया है।

 

 

इसके साथ ही चार स्थानों पर पुलिस ने नाके लगाए हैं, पिछले एक सप्ताह से पुलिस जिला और इसके आस पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध परिस्थिति और लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि रैली के चार घंटे पहले और दो घंटे बाद तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या फ्लाइंग ऑब्जेक्ट की फ्लाइट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। शहर और इसके आस पास के इलाकों में ट्रैफिक प्लान प्रधानमंत्री की दिसंबर में हुई रैली की भांति ही रहेगा।

 

इसके साथ ही सभा स्थल में छह प्रवेश द्वार और 40 निकास द्वार बनाए गए हैं, साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए क्यूआरटी तैनात रहेगी। उन्होंने सभा में आने वाले युवाओं से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पुलिस की हिदायतें माने और सहयोग करें। मंडी में प्रदेश भर से पुलिस जवानों को बुलाया गया है ताकि श्री मोदी की रैली में किसी प्रकार की कानून और ट्रैफिक की समस्या से निपटा जा सके। इसके साथ ही इस बार मोदी के सभा स्थल के समीप 150 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पुलिस नजर रख सके। इसके साथ ही पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर शहर और इसके आस पास पांच ड्रोन कैमरों की सहायता से भी निगरानी रखी जाएगी।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …