द ब्लाट न्यूज़ राजस्थान में भरतपुर के नगर कस्बे में अलवर भरतपुर रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा हथियारों की नोक पर एक पेट्रोल पंप से 30 हजार रुपये लूट लिए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हथियारों से लैस तीनों बदमाशों ने जय भारत सर्विस स्टेशन के दो सेल्समैन वेद प्रकाश और फतेह सिंह को धमकाया और पेट्रोल पंप के ऑफिस में जम कर तोड़फोड़ करते हुए 2 हवाई फायर किए और फरार हो गए।
पेट्रोल पंप के मालिक नेम चंद ने बताया कि बदमाशों ने पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में आठ सौ रुपये का पेट्रोल भरवाया। पेट्रोल भरवाने के बाद बदमाशों ने दोनों सेल्समैन से 30 हजार रुपये लूट लिए। जब सेल्समैन ने उन्हें रोकना चाह तो बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें डरा दिया।
बदमाश हवाई फायर करते हुए पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुस गए। वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की, अलमारी के कागजातों को निकाल कर बाहर फेंक दिया। ऑफिस के शीशे तोड़ दिए और हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। गौरतलब है कि नगर कस्बे में पेट्रोल पंप लूट की 10 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 11 सितंबर को बदमाशों ने अग्रवाल सर्विस स्टेशन पर 52 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था।