कोणार्क जल्दी ही रेलवे नेटवर्क से जुड़ेगा : मंत्री अश्विनी वैष्णव

 

 

द ब्लाट न्यूज़ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि कोणार्क को रेल नेटवर्क से जोड़ने व ओडिशा में उच्च गतिवाली 5जी सेवा प्रदान करने के लिये कदम उठाए जा रहे हैं।

 

रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव ओडिशा के पुरी जिले के कोणार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह के इतर बोल रहे थे।

 

वैष्णव ने कहा कि कोणार्क को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने पर प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के दर्शन के लिए देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढेगी। वैष्णव ने कहा कि कोणार्क को रेलवे लाइनों से जोड़ने के लिए जल्द ही एक सर्वेक्षण किया जायेगा।

 

यह सर्वेक्षण यह निर्धारित करने के लिए किया जाएगा कि कोणार्क को पुरी से या फिर किस अन्य मार्ग से रेलवे लाइन के माध्यम से जोड़ा जाए।

 

मंत्री ने यह भी कहा कि पुरी रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने के लिए 364 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को दो साल में पूरा किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा, ‘‘नए यात्री निवास का निर्माण किया जाएगा और इसे इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि यह 200-300 किमी प्रति घंटे तक की हवा की गति को झेल सके।’’

 

ओडिशा में उच्च गति वाली 5 जी सेवा शुरू किये जाने संबंधी सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पहले चरण में देश के 20 से 25 शहरों में इस साल अगस्त-सितंबर के आखिर तक यह (सेवा) शुरू की जायेगी।

 

उन्होंने कहा कि पहले चरण में ओडिशा के किसी भी शहर को शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ओडिशा में अगले चरण में इस सेवा की शुरूआत की जायेगी।

 

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …