द ब्लाट न्यूज़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मैसूरु के पैलेस ग्राउंड में योग समाप्त कर जैसे ही खड़े हुए, उन्होंने बगल के खाने में योग करने वाले लोगों का अभिवादन करना शुरू कर दिया, यह देखकर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनके चारों और उमड़ पड़े।
इसके कुछ देर बाद लोग दूसरी ओर से एनक्लोजर से रेलिंग फांदकर मोदी के नजदीक आने लगे और उन्होंने मोदी को चारों ओर से घेर लिया। कुछ क्षण बाद भीड़ और बढ़ गई और पुलिस के बस से बाहर हो गई। यह देखकर मोदी की एसपीजी सुरक्षा टीम उनकी ओर दौड़ी, जो करीब 30 फुट दूर खड़ी थी, लेकिन भीड़ इतनी थी कि एसपीजी कर्मी भीड़ के अंदर घुसकर मोदी के चारों ओर घेरा नहीं बना पाए और बेबस हो गए। एसपीजी को देखकर स्थानीय पुलिस भी दूर हो गई, लेकिन भीड़ बढ़ती ही रही और शोर मचता रहा। भीड़ को नियंत्रित नहीं होता देख मोदी दूसरे एनक्लोजर में न जाकर मंच की ओर बढ़े, तब जाकर भीड़ नियंत्रित हो पाई। इस एनक्लोजर में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और अन्य विशेष गण योग कर रहे थे। मोदी के चारों ओर भीड़ का यह नजारा खतरनाक था, हालांकि पैलेस ग्राउंड के अंदर आने वाले हर व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई थी।