बीएसएफ ने ड्रोन द्वारा फेंकी ढाई किलोग्राम हेरोइन, हथियार बरामद

द ब्लाट न्यूज़ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन के जरिए प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक प्रयास को नाकाम करते हुए रविवार देर रात पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में फेंकी गई 2570 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और आठ कारतूस बरामद किए हैं।

 

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान से भारत की ओर आने वाली संदिग्ध वस्तु (ड्रोन) की भनभनाहट सुनी जो फायरिंग करने पर पाकिस्तान की ओर लौट गई। उन्होंने बताया कि सैनिकों ने अमृतसर जिले के धनो कलां गांव के पास खेती के खेत के अंदर कुछ गिराने की आवाज सुनी।

अधिकारी ने बताया कि खेत की तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने एक पिस्तौल, एक

मैगजीन और आठ कारतूस, हेरोइन के तीन पैकेट (कुल 2.570 किलोग्राम) बरामद किए।

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …