गोवा: कांग्रेस के दो विधायकों पर भूमि विवाद मामले मे अभियोजन की अनुमति दलबदल से दो दिन पहले दी गई

 

द ब्लाट न्यूज़ गोवा सरकार द्वारा गठित एक निकाय ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हाल में शामिल हुए कांग्रेस के आठ विधायकों में से दो के खिलाफ भूमि भराव के एक मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

 

अधिकारी ने कहा कि उत्तरी गोवा योजना एवं विकास प्राधिकरण (एनजीपीडीए) ने मापुसा पुलिस थाने में दर्ज भूमि भराव के एक मामले में विधायक माइकल लोबो और उनकी पत्नी दलीला लोबो के खिलाफ मुकदमा चलाने की सहमति दे दी थी।

नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस के आठ विधायकों के 14 सितंबर को अन्य दल में शामिल होने से दो दिन पहले ही अभियोजन की सहमति दी गई थी।

संपर्क करने पर मापुसा पुलिस थाने के निरीक्षक परेश नाइक ने टीसीपी से अभियोजन की अनुमति मिलने की पुष्टि की।

लोबो वर्तमान में विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने फोन पर कहा, ‘‘मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मेरे खिलाफ लगे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। मैंने पहले भी यह स्पष्ट किया है।’’

 

 

 

Check Also

छत्तीसगढ़ में अब तक 74.60 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीद की जा रही है। …