मछली पकड़ने गए 2 किशोर नदी में डूबने से मचा हड़कंप, गोताखोरों ने शुरू की तलाश

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गोमती नदी में मछली मारने गए दो किशोर नदी में डूब गए और गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद भी उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार, गोमती नदी में डूबे युवकों के नाम मोहम्मद अनश (17) और बरकत अली (16) हैं, जो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर के निवासी हैं।

मामला सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव ओदरा का है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी दो किशोर सद्दाम (17) पुत्र इंतजार अहमद, बरकत अली (16) पुत्र अजमल अली रविवार दोपहर अन्य युवकों के साथ गांव के बगल से गुजरी गोमती नदी में मछली पकड़ने गए थे। उसी समय दोनों गहरे पानी में चले गए। साथ में मौजूद अन्य लोगों के हल्ला करने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की तलाश में जुट गई है।

गोंसाईगंज के थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के पास रविवार सुबह लगभग 11 बजे दोनों लड़के मछली पकड़ने गोमती नदी गए थे। उन्होंने बताया कि मछली पकड़ते समय दोनों फिसल गए और नदी में डूब गए। सिंह के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने पर गोसाईगंज की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से दोनों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। एनडीआरएफ के गोताखोर गोमती नदी में जाल डालकर युवक को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, गोमती के जलस्तर में दो मीटर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नदी में जाल डालकर किशोरों की तलाश की जा रही है।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …