सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से हुई मौत, मचा हड़कंप

 

द ब्लाट न्यूज़ । यूपी के कानपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब रविवार को सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि मामला बर्रा के मालवीय नगर का है। जहां के निवासी तीन मजदूर रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उतरे थे। इसी दौरान जहरीली गैस चढ़ने से तीनों की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल मालवीय नगर में कुशल गुप्ता अपने मकान का निर्माण करवा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।

इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मकान में एक सेप्टिक टैंक बना हुआ है। जिसमें कुछ काम करने के लिए रविवार को शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (28) और अमित कुमार (26) घुसे थे। इसी दौरान दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …