द ब्लाट न्यूज़ । तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बबली बाउंसर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में तमन्ना टाइटल रोल बबली के किरदार में नजर आएंगी। तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म इसी महीने 23 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
इस बीच मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का दूसरा गाना ‘ले सजना’ रिलीज कर दिया है। यह एक रोमांटिक ट्रैक है। फिल्म के इस गाने को तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘एक तरफा प्यार की बात ही कुछ और होवे हैं। फिल्म के इस गाने में एक पार्टी का माहौल है, जिसमें अपने प्यार को बबली बड़े ही प्यार से निहारते हुए नजर आ रही हैं। इसके बाद तमन्ना भाटिया ड्रिंक करती हैं और पार्टी में जमकर डांस करती हैं। फैंस गाने में तमन्ना के बिंदास अंदाज और गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। गाने को सिंगर अल्तमश फरीदी ने अपनी आवाज में गाया है। तनिष्क बागची ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। फिल्म ‘बबली बाउंसर’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 सितंबर को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज होगी।