द ब्लाट न्यूज़ । रिकी भुई के नाबाद 103 रन और बाबा इंद्रजीत के अर्धशतक से दक्षिण क्षेत्र ने शुक्रवार को यहां दलीप ट्राफी के सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन उत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहली पारी आठ विकेट पर 630 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की।
इसके जवाब में उत्तर क्षेत्र ने स्टंप तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिये थे। प्रतिभाशाली युवा यश धुल आठ और मनन वोहरा 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
दक्षिण क्षेत्र ने रात के दो विकेट पर 324 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसके बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। कप्तान हनुमा विहारी ने रात के 107 रन को बढ़ाकर 134 रन किया और इंद्रजीत (65 रन) के साथ अपनी भागीदारी 105 रन की कर ली लेकिन इसके बाद वह बायें हाथ के स्पिनर मयंक डागर (184 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।.
इंद्रजीत और मनीष पांडे (35 रन) ने चौथे विकेट के लिये 57 रन जोड़े। पर डागर ने इंद्रजीत के रूप में दूसरा विकेट झटका।
पांडे भी डागर का शिकार हुए तब स्कोर 440 रन था। लेकिन उत्तर के गेंदबाजों की धुनाई यहीं खत्म नहीं हुई और भुई ने आक्रामक खेल दिखाते हुए के गौतम (48 रन) और टी रवि तेजा (42 रन) के साथ मिलकर टीम को विशाल स्कोर बनाने में मदद की।
पांच विकेट पर 440 रन के बाद भुई और अन्य ने मिलकर 190 रन जोड़े जिसके बाद कप्तान विहारी ने पारी घोषित कर दी।
पहले दिन टीम के लिये रोहन एस कुन्नुमल ने दलीप ट्राफी पदार्पण में शतक लगाया था।