ट्रेन की देरी से यात्री परेशान

 

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली रेवाड़ी रूट पर चलने वाली लोकल ट्रेनों की देरी से दैनिक यात्री परेशान हो रहे हैं। दैनिक यात्री संघ के महासचिव बालकृष्ण अमरसरिया ने बताया कि ट्रेन की देरी से काफी यात्री मेट्रो एवं डीटीसी बस से सफर करने लगे हैं।

 

उन्होंने बताया कि सुबह 7: 05 बजे और शाम 4.30 बजे रेवाड़ी से चलने वाली लोकल ट्रेन आये दिन देरी से चल रही है। इसी तरह पुरानी दिल्ली से रात 8.05 बजे चलने वाली ट्रेन भी आये दिन देरी से चलती है।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …