दस विश्वविद्यालयों के छात्र जायेंगे बॉर्डर

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के 10 विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के छात्रों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बॉर्डर वाले क्षेत्र में भेजा जाएगा। उपराज्यपाल सचिवालय की तरफ से इसे लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति को पत्र लिखा गया है। उन्हें विश्वविद्यालय की तरफ से आगामी 15 सितंबर तक योजना बताने के निर्देश दिये गये हैं।

जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव जश्न को लेकर बनी राष्ट्रीय समिति में उपराज्यपाल वीके सक्सेना सदस्य हैं। उन्होंने तह किया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को देश के बॉर्डर वाले क्षेत्र में भेजेंगे ताकि वह उस जगह को जान सकें। वहां जाने से उन्हें पता चलेगा कि रक्षा में जुटे कर्मचारी एवं केन्द्रीय पुलिस संगठन किस तरह के मुश्किल हालात में देश की रक्षा कर रहे हैं। इससे उन्हें आजादी का महत्व बेहत्तर ढंग से समझ आएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था।

 

इस बैठक में कहा गया था कि प्रत्येक विश्वविद्यालय कम से कम 75 छात्रों को बॉर्डर पर भेजें। इसके चलते उपराज्यपाल सचिवालय की तरफ से 10 विश्वविद्यालय एवं शिक्षण संस्थान को पत्र लिखकर उनसे योजना मांगी गई है। इनमें दिल्ली टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी, इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल युनिवर्सिटी (महिला), नेताजी सुभाष युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गुरु गोबिंद सिंह आईपी युनिवर्सिटी, बीआर अंबेडकर युनिवर्सिटी, दिल्ली स्पोर्टस युनिवर्सिटी आदि शामिल हैं।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …