द ब्लाट न्यूज़ । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सोमनाथ भारती ने सोमवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर पीएम उदय योजना में रजिस्ट्री के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।
भारती ने कहा कि डीडीए में भ्रष्टाचार कर दिल्ली की जनता के साथ ठगी हो रही है। सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल डीडीए के अध्यक्ष हैं। भ्रष्टाचार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन साल में आठ लाख घरों में से सिर्फ 15 हजार की रजिस्ट्री हुई है। हर साल औसतन पांच हजार रजिस्ट्री हो रही है। ऐसे में इन घरों की 160 साल में रजिस्ट्री होगी।
भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास संवैधानिक रूप में तीन क्षेत्र नहीं हैं। इसमें जमीन, पुलिस और सर्विसेज विभाग हैं। अब इन तीन मुद्दों में डीडीए और कानून व्यवस्था एलजी के अंतर्गत आते हैं।