द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश सहारनपुर जिले के गंगोह कोतवाली क्षेत्र में रविवार को बर्थडे कैंडिल बनाने के दौरान लगी आग में दो सगे भाई समेत चार लोग झुलस गए जिन्हे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करनाल हाईवे पर स्थित बोढपुर गांव में स्थित मस्कीन के मकान में आज दोपहर आग लगने से वहां बर्थडे कैंडिल बना रहे शहजाद (27),उसका छोटा भाई जियाउल (20) के अलावा मोनिस (13) और समीर (12) गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी मालूम नहीं हो सका है। आठ दिन पूर्व ही यह परिवार हरियाणा के पानीपत जिले के पत्थरगढ से यहां आया था। उनके पास विस्फोटक बनाने का लाइसेंस नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग दोनो मामले की जांच कर रहे है।