गुरदासपुर । पंजाब में गुरदासपुर जिला के कस्वा घुमाण के नजदीक गांव बल्ड़वाल में आज एक परिवार के चार सदस्यों की गोली मार कर हत्या कर दी गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बल्ड़वाल निवासी जसपाल सिंह ने सिविल अस्पताल में बताया कि आज सुबह उनके ही गांव के दो व्यक्तियों ने उनके परिवार पर ताबड़तोड़ गोलिबारी की, जिसके कारण उनके पिता मंगल सिंह , उनके बेटे बबन दीप सिंह तथा दो भाइयों सुखविंदर सिंह और जसवीर सिंह की मौत हो गयी, जबकि उनके दो भतीजे हरमंदीप सिंह और जश्नप्रीत सिंह गोली लगने से घायल हो गए, जिनहें सिविल अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए दोनों घायलों को अमृतसर भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला प्रेम संबंध का बताया जा रहा है, जिससे नाखुश लड़के के परिजनों ने खेत पर काम कर रहे लड़की के परिवार पर अंधाधुंध गोलिबारी की। इस सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।

The Blat Hindi News & Information Website