राजस्थान में 21 दिन रहेगी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’: डोटासरा

 

द ब्लाट न्यूज़ । कांग्रेस के प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ राजस्‍थान में प्रवेश के बाद लगभग 21 दिन राज्‍य से होकर गुजरेगी। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि भारत जोड़ो पदयात्रा से पहले करीब एक माह तक राजस्थान के प्रत्येक गांव, ढाणी, ब्लॉक एवं वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस यात्रा के उद्देश्य को लेकर पदयात्रा निकालेंगे और जन-जागरण का कार्य करेंगे।

डोटासरा ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा जब राजस्थान में प्रवेश करेगी तब राजस्थान के सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता उसमें शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि सात सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होने वाली ‘भारत जोड़ो’ यात्रा राजस्‍थान के झालावाड़, कोटा, दौसा व अलवर जिलों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा इस साल अक्टूबर-नवंबर में राज्य में पहुंचेगी। इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा करने वाले कुल 117 नेताओं में से नौ नेता राजस्‍थान के होंगे।

 

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …