लखनऊ के लिवाना स्वीट होटल में लगी आग, दो की मौत, सात घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित होटल लिवाना स्वीट में सोमवार को सुबह आग लग गई। इसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत एवं सात अन्य के घायल होने की पुलिस ने जानकारी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल लिया और घटना की जांच के आदेश दे दिया हैं।

पुलिस के अनुसार शहर के मुख्य बाजार हजरतगंज थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित होटल लिवाना स्वीट में सुबह के समय लगी आग। पुलिस के अनुसार राहत एवं बचाव कार्य के दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों को होटल से बाहर निकाल लिया गया। इनमें से नौ घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक पुरुष और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सात लोगों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्या अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की मौत दम घुटने से हुयी है।

इस दौरान उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री बृजेश पाठक ने भी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। पुलिस ने आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जतायी है। पाठक ने बताया कि दो लोगों की मौत हुयी है और सात अन्य को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख कर इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होटल में आग लगने के बाद बिजली काट दी गयी थी। इस वजह से होटल के कम्प्यूटर बंद होने के कारण इस अग्निकांड में हताहत हुए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि होटल के कम्प्यूटर जल्द शुरु करवाने की कोशिश की जा रही है जिससे मृतकों एवं घायलों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया जा सके।

घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लेकर चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे घायलों के समुचित उपचार की हरसंभव व्यवस्था करें। इस बीच मुख्यमंत्री योगी ने होटल लिवाना स्वीट में आग लगने की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की। उन्होंने हादसे में घायल हुए सभी लोगों का नि:शुल्क उपचार कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है।

साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने इस अग्निकांड की गहन जांच करने हेतु लखनऊ के मंडल आयुक्त और पुलिस आयुक्त को निर्देशित किया है। आग लगने की घटना उजागर होने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री योगी ने इस पर संज्ञान लेते हुये घायलों को तत्काल इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी संक्षिप्त बयान के अनुसार योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि इस होटल के पास तमाम बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिस बल के जवानों ने आग बुझाने के तत्काल प्रयास शुरु कर दिये। पुलिस ने बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की आशंका व्यक्त की है।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …