2.61 लाख रुपये की हुई टप्पेबाजी,पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया
कानपुर। गुजैनी के तात्याटोपे नगर निवासी राम चरण स्वर्णकार की घर के सामने ज्वैलर्स की दुकान है। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम एक युवक दुकान में आया। उसने दो जोड़ी झुमकी,छह अंगूठी समेत 2.61 लाख रुपये के जेवर लिए और रुपयों की बात पर उसने दुकान पर ही बैठे पड़ोसी को परिचित बता घर से रुपये लाने की बात कह जेवर ले गया। काफी देर बाद भी नहीं लौटा तो पड़ोसी से पूछा। उसने उसे परिचित तो बताया पर घर के बारे में जानकारी न होने की बात कही। पीड़ित ने गुजैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
डीएम ने पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंचायत भवन भॉई में चल रहे भूलेख अंकन, सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग कार्य का किया औचक निरीक्षण
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंचायत भवन भॉई, विकास खण्ड दूबेपुर में चल रहे भूलेख अंकन, सत्यापन, फीडिंग एवं अपलोडिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जो किसान ग्राम में नहीं मिल रहे हैं, उनके बैंक खाते को पारदर्शी पोर्टल पर पेस्ट कर उनका ग्राम निकाला जाय एवं पीएम किसान सम्मान निधि के सफल भुगतान की सूची से किसान के पिता का नाम एवं बैंक खाते के आधार पर किसान के ग्राम का पता करें तथा भूलेख अंकन का सत्यापन, फीडिंग व अपलोडिंग का कार्य सम्पन्न करायें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर दीपांकर, लेखपाल, ग्राम प्रधान व कृषि विभाग के किशन कुमार सहित पात्र लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
लम्पी डिजीज के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
सुल्तानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा लम्पी डिजीज के दृष्टिगत जिला पंचायत द्वारा संचालित गोवंश आश्रय स्थल कांजी हाउस गोराबारिक अमहट, विकास खण्ड दूबेपुर का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केयर टेकर मौजूद पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के समय गोवंश आश्रय स्थल गोराबारिक में संरक्षित गोवंशों हेतु साफ-सफाई, खान-पान, भूषा, हरा चारा, दैनिक सत्यापन आदि का जायजा लिया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि स्थल पर संरक्षित गोवंशों हेतु भूषा, चारा व दाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध था। उन्होंने निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों को पर्याप्त मात्रा में चारा व दाना दिये जायें। जिलाधिकारी ने लम्पी डिजीज से बचाव हेतु केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश आश्रय स्थल की नियमित साफ-सफाई, चूना आदि का छिड़काव किया जाय तथा गोवंशों को संक्रामक बीमारी से बचाव हेतु सभी तरीके अपनायें जाय।
Edited by:- Rishabh Tiwari