तेलंगाना में नहीं चलने वाला खोटा सिक्का बिहार में क्या चलेगा : भाजपा

 

द ब्लाट न्यूज़ । तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव का एक दिवसीय बिहार दौरा पर विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने खड़ी आलोचना की है।

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भेंट के बाद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विरोधी दलों को एकजुट करने की घोषणा के साथ बीजेपी मुक्त भारत का नारा दिए जाने पर भड़के राज्यसभा सदस्य डॉ. के. लक्ष्मण ने केसीआर पर पलटवार करते हुए कहा कि तेलंगाना में नहीं चलने वाला खोटा सिक्का बिहार में क्या चलेगा। पार्टी से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि बिहार जाकर केसीआर ने तेलंगाना की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।

उन्होंने कहा कि केसीआर के साथ मिलकर संवाददाता सम्मेलन में बैठने तक को तैयार नहीं होने वाले नीतीश कुमार भविष्य में क्या केसीआर के साथ आगे बढ़ेंगे, यह बड़ा कह प्रश्नचिह्न है?

उन्होंने कहा कि अमर वीर शहीद जवानों के परिजनों की सहायता की आड़ में केसीआर राजनीति कर दी है पूर्व में भारतीय सेना के प्रति अपमानजनक टिप्पणियाँ करने वाले केसीआर को सबसे पहले सेना से सार्वजनिक माफी माँगनी चाहिए।

राज्य में मात्रा तीन महीने पहले तेलंगाना में इंटरमीडिएट विद्यार्थियों ने आत्महत्या की, टीएसआरटीसी कर्मचारियों ने जान दी तब राज्य सरकार कोई मुअफजा नहीं दी।

इस से अलावा विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए जिनसे लक्ष्मण ने कहा की तेलंगाना सरकार ने भूमि अधिग्रहण के तहत ली अब तक इस का कोई समाधान नहीं निकला और , उन भू निर्वासितों आदि की समस्याएँ छोड़कर बिहार जाकर राजनीति करके खुद को देश का नेता पेश करने का प्रयास कर रहे केसीआर को शर्म आनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य सरकार के कुछ परियोजनाओं की सराहना किए जाने पर डॉ. लक्ष्मण ने कहा कि नीतीश कुमार मासूम हैं, केसीआर के झांसे में आकर बोल रहे हैं।

उन्होंने टीआरएस व कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू करार देते हुए जनता की सतर्क करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस को वोट दिया, तो वह होलसेल में टीआरएस के हाथों बिक जाएँगे। इसका उदाहरण राज्य में ही गत में कांग्रेस के 12 विधायकों का टीआरएस के हाथों बिकना है।

लक्ष्मण ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना में भाजपा अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी, जबकि आंध्र-प्रदेश में पवन कल्याण के साथमिलकर चुनाव लड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू की पार्टी के पुनः गठबंधन की खबरों को उन्होंने खारिज करते हुए मात्र प्रचार बताया।

इसी क्रम में भाजपा पूर्व विधायक एन.वी.एस. एस. प्रभाकर ने मुख्यमंत्री केसीआर की आलोचना करते हुए कहा कि गले तक भ्रष्टाचार में डूबी तेरास सरकार खुद को रोल मॉडल बता रही है, जो शर्म की बात है। उन्होंने प्रश्न किया कि आखिरकार किस बात में केसीआर सरकार को रोल मॉडल माना जाए। क्या तानाशाह भ्रष्टाचारी वंशवाद के मामले में रोल मॉडल है या फिर भू कब्जे, दलित को मुख्यमंत्री बनाने का वादा कर धोखा देने, एमबीसी को 1 हजार करोड़ रुपये आवंटन करने का वादा कर एक रुपया तक खर्च नहीं करने, डबल बेडरूम आवास देने के नाम पर धोखा देने या फिर एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए तुष्टीकरण की राजनीति के तहत पीडी एक्ट का दुरुपयोग करने में केसीआर सरकार को रोल मॉडल माना जाए।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …