इंदौर डेयरी के अध्यक्ष ने किया अजमेर डेयरी प्लांट का अवलोकन

 

द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के अजमेर में आज मध्यप्रदेश में इन्दौर जिला दुग्ध संघ (सांची डेयरी) के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल एवं उनके संचालक मंडल ने अजमेर डेयरी के नवीनतम अत्याधुनिक स्वचालित ग्रीन प्लांट का भ्रमण के साथ गहनता से अवलोकन किया।

अजमेर डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी ने इन्दौर से आये प्रतिनिधि मंडल को प्लान्ट स्थापना के प्रत्येक चरण से अवगत कराया। इन्दौर डेयरी अध्यक्ष ने अपने उदगार में कहा कि अजमेर डेयरी का भविष्य उज्ज्वल है। इन्दौर में भी इसी तरह के प्लान्ट स्थापना के तेज प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने डेयरी उत्पादों की भी तारीफ की तथा व्हाइट मक्खन की डिमान्ड पर खुशी जाहिर की। डेयरी के प्रबंध संचालक मदनलाल बागडी ने डेयरी के विषयक विस्तार से जानकारी दी।

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …