स्पेशल डीजीपी आर्म्ड पुलिस इकबाल प्रीत सिंह सहोता हुए सेवानिवृत्त

 

द ब्लाट न्यूज़ । पंजाब राज्य सशस्त्र पुलिस जालंधर के स्पेशल डायरेक्टर जनरल पुलिस (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में पीएपी परिसर में विदाई परेड का आयोजन किया गया, जिससे स्पेशल डीजीपी ने सलामी ली। 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी श्री सहोता ने अपने करियर के दौरान एसीपी से लेकर डीजीपी रैंक तक विभिन्न पदों पर सेवाएं निभाई।

सहोता ने होशियारपुर, तरनतारन, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर देहाती और बरनाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के तौर पर सेवाएं निभाईं और प्रथम आईआरबी के कमांडेंट बने रहने के साथ पटियाला फिरोजपुर और बार्डर रेंज में बतौर डीआईजी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं।

स्पेशल डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त सहोता ने एसएसपी और पुलिस उपाधीक्षक (डीआईजी) रहते जनहितैषी नीतियों के विकास के साथ-साथ अपराध पर लगाम लगाने के लिए अहम कदम उठाए। उन्होंने पुलिस के कामकाज में और सुधार लाने के लिए कई पहलों को लागू किया।

सहोता ने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग, कमांडो ट्रेनिंग सेंटर बहादुरगढ़, लोकपाल पंजाब, बार्डर रेंज अमृतसर और पंजाब पुलिस मुख्यालय में आईजी के रूप में भी काम किया। इसके अलावा वह एडीजीपी पुलिस प्रोविजनल एंड मॉडरेशन पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, डायरेक्टर ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, एडीजीपी, आईवीसी और ह्यूमन राइट्स, एडीजीपी एडमिन, एडीजीपी जेल, रेलवे विभाग और स्पेशल डीजीपी सशस्त्र पुलिस के पद पर तैनात रहे। इस अवसर पर इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने अपने जीवन और सेवा के अनुभव भी सांझा किए। सहोता को अलग-अलग पदों पर रहते विशिष्ट सेवाओं के लिए बहादुरी पुलिस मेडल, कैथिन सेवा मैडल, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया गया।

 

 

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …