जम्मू में पहला मानव दूध बैंक बनाने की संभावना

 

द ब्लाट न्यूज़ । केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के अस्पताल में पहला मानव दूध बैंक स्थापित करने की योजना पर काम जारी है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरुवार को यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू के किसी एक अस्पताल में पहला मानव दूध बैंक स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जिसके लिए तैयारी चल रही हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ शिशु बीमार रहते हैं और कुछ आईसीयू में भर्ती होते हैं और इसके साथ ही कुछ माताओं का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है जिससे वह अपने बच्चे को स्तनपान कराने में असमर्थ रहती हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों की चिंता बरकरार रहती है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने पहला मानव दूध बैंक स्थापित करने की योजना बनाई और इस योजना के तहत बच्चों को बचाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि स्तनपान कराने वाली माताएं दूध का दान कर सकती हैं, जिसे स्वच्छ बनाकर लगभग छह महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। पाश्चुरीकृत डोनर दूध का उपयोग समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए किया जा सकता है, जिन माताओं को स्तनपान कराने में कठिनाई होती है, जो कुछ दवाओं पर निर्भर हैं और जो संक्रामक रोगों से पीड़ित हैं।

Check Also

बीएचयू में कुलपति के खिलाफ हल्लाबोल, जूता दिखाया

वाराणसी के बीएचयू के 28वें कुलपति सुधीर कुमार जैन का कार्यकाल  6 जनवरी को शाम …