द ब्लाट न्यूज़ । सेरेना विलियम्स ने जब 1999 में 17 वर्ष की उम्र में पहला अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था तब बालों में सफेद मोती पहने थे और अब 40 वर्ष की उम्र में वह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही हैं तो उनकी बेटी ओलंपिया ने मां की तरह ही बाल बनाये हैं।
सेरेना ने पहले दौर में दांका कोविनिच को हराने के बाद कहा, ‘‘या तो वह बालों में मोती लगाती या मैं। मैं भी लगाना चाहती थी लेकिन समय ही नहीं मिला।’’ सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 आस्ट्रेलियाई ओपन जीता था जब ओलंपिया उनके पेट में थी। वह अब पांच बरस की हो गई है। सेरेना ने कहा, ‘‘उसे भी मोती बहुत पसंद है। मैने उससे नहीं कहा था लेकिन उसने खुद बालों में लगाये। बहुत अच्छे लग रहे हैं।’’