शाहरुख खान की ‘जवान’ के लिए विजय सेतुपति ने वसूली मोटी रकम

 

द ब्लाट न्यूज़ । शाहरुख खान की आगामी फिल्म जवान काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर एटली करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख की इस फिल्म में उनके अपोजिट फीमेल लीड साउथ एक्ट्रेस नयनतारा होंगी। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म साउथ सुपरस्टार

विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म के लिए मेकर्स से 21 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं। हालांकि फिल्म में विजय सेतुपति का क्या रोल होगा इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है। फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। ‘जवान’ एक्शन से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म होगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म गौरी खान निर्मित है। फिल्म का निर्देशन एटली कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 2 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

 

 

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …