द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को यहां ठाणे में अपने गुरु और शिवसेना के दिवंगत नेता आनंद दिघे की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
गौरतलब है कि एक सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान दिघे का 26 अगस्त 2001 को निधन हो गया था।
इससे पहले शिंदे दिवंगत नेता के आनंद आश्रम गए। दिघे इस आश्रम से अपने सभी कार्य संचालित करते थे। इसके बाद मुख्यमंत्री दिघे के स्मारक पर गए।
इस मौके पर शिवसेना के प्रवक्ता और ठाणे के पूर्व महापौर नरेश म्हस्के, विधायक प्रताप सरनाइक, विधायक रवींद्र पाठक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नगर अध्यक्ष और विधायक निरंजन दावखरे समेत बड़ी संख्या में शिवसैनिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दिघे के जीवन पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन भी किया और ठाणे नगर निगम के एक मोबाइल स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया।
ठाणे के सांसद राजन विचारे, शिवसेना के जिला प्रमुख केदार दिघे और कल्याण प्रमुख व पूर्व विधायक सुभाष भोईर ने भी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।