महाराष्ट्र के नासिक में राजमार्ग पर हादसा में एक की मौत, पांच घायल

 

द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जीप और ट्रक की टक्कर में 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर विलहोली के पास तड़के करीब पौने तीन बजे हुयी। उन्होंने बताया कि जीप सवार मुंबई से नासिक जा रहे थे, तभी ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में जीप चला रहे विश्वजीत सोगरा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि वाहन में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सोगरा पड़ोसी मध्यप्रदेश के इंदौर का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी घायलों को जिला अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …